सतर्कता ही बचाव के सत्य को करें स्वीकार – रविता,
समस्तीपुर। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। उक्त बातें लोजपा नेत्री सह पूसा प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने लोगों से कहीं। वे प्रखंड के धोबगामा पंचायत में नोवेल कोरोना संक्रमण से बचने के लिये लोजपा सांसद प्रिंस राज के निर्देश पर संसद के निजी कोष से प्रदत्त सैनिटाइजर व मास्क का वितरण कर रही थी। इस दौरान उन्होंने बच्चियों, बुजुर्ग महिलाओं को खुद से मास्क भी पहनाया और इसे भीड़भाड़ वाले जगहों पर अनिवार्य रूप से लगने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड प्रमुख श्रीमती तिवारी ने लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहने की अपील भी की। लोजपा नेत्री ने कहा कि अधिकतर घर में ही रहे एवं समय-समय पर हाथ धोते रहे। फिजिकल डिस्टेंस का पालन जरूर करें और हाथों को साबुन से करीब 20 सेकेंड तक धोने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने कि आदत बना ले। इस अवसर पर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने भी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जागरूक किया। मौके पर रौशन कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ़ भीम, संवेदक अभय कुमार ठाकुर उर्फ़ नन्टुन, महात्मा रमेश सिंह, राम दिनेश ठाकुर, बमबम ठाकुर,लक्ष्मी कांत ठाकुर, अजय ठाकुर, कैलाश ठाकुर, छोटू कुमार, कुणाल कुमार, नंदलाल कुमार इत्यादि मौजूद थे।