दरभंगा। केविके जाले द्वारा अहियारी उतरी व अहियारी दक्षिणी पंचायत में केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक एवम मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण के साथ सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। इस बाबत जानकारी देते हुए केवीके जाले के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर ने बताया कि लॉक डाउन के कारण घर लौटे मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत आयोजित इस प्रशिक्षण में 35/35 प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया। केचुआ खाद उत्पादन तकनीक के प्रशिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए अहियारी उतरी के मुखिया सूर्यनारायण शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार कोविड 19 के कारण प्रवासी मजदूर बेरोजगार हुए, उनके लिए इस तरह के प्रशिक्षण एक आशा की किरण है। वे इस योजना के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर उन्मुख होंगे। वही दूसरी ओर मशरूम उत्पादन विषय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अहियारी दक्षिणी के मुखिया नागेंद्र शर्मा ने कहा कि बाढ़ एवम लॉकडाउन के कारण रोजगार का आभाव हो गया। इस आभाव को दूर करने के लिए मशरूम उत्पादन एक बेहतर विकल्प है। इससे जुड़कर प्रवासी रोजगार की ओर अग्रसर होंगे एवम भरपूर आय भी प्राप्त करेंगें। केंचुआ खाद उत्पादन तकनीकी विषय पर प्रशिक्षण के दौरान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. एपी राकेश ने प्रशिक्षणार्थियो को वर्तमान समय मे जैविक उत्पादों का राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग को देखते हुए केचुआ खाद उत्पादन को रोजगार के रूप में अपनाने कि सलाह देते हुए उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट बनाने तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
वहीं अहियारी दक्षिणी पंचायत में पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. आरपी प्रसाद ने कहा कि मशरूम उत्पादन को रोजगार के रूप में अपनाया जा सकता है। बिना खेत की खेती मशरूम सेहत, स्वाद और समृद्धि का अनूठा कॉम्बो है। अपने संबोधन मै उन्होंने मशरूम के प्रभेद, उनके चिकित्सकीय लाभ और उनकी खेती करने के तरीके से भी प्रशिक्षणार्थियो को अवगत कराया। इस दौरान उद्यान वैज्ञानिक अम्बा कुमारी ने मशरूम से बनने वाले व्यंजनों एवम उससे मिलने वाले पोषक तत्वो के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। अहीयारी उतरी पंचायत में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दीपक कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, भाग्यनारायन शर्मा, पवन पंडित, बेचन पंडित, समेत 35 प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया तथा अहियारी दक्षिणी पंचायत में कविता कुमारी, अर्चना कुमारी, यमुना देवी, शत्रुघ्न पासवान, सुनील पासवान समेत 35 प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया।
Home Education One प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न,