सहरसा। पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल स्थित सहरसा स्टेशन के कर्मचारियों को जीवन शैली में खेलकुद एवं व्यायाम शामिल करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से ” फिट इंडिया फ्रीडम रन ” का आयोजन किया गया। विदित हो “ फिट इंडिया मुवमेन्ट ” के तत्वाधान में दिनांक 15.08.2020 से 02.10.2020 तक समस्तीपुर मंडल में ” फिट इंडिया फ्रीडम रन ” का फेज वाईज आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल क्रीडा संघ , समस्तीपुर द्वारा सहरसा स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को अपने जीवन शैली में खेलकुद , व्यायाम एवं योग को शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हें अपने एवं परिवार के सदस्यों के दैनिक कार्यक्रम में खेलकुद , व्यायाम तथा योग को शामिल करने हेतु आग्रह किया गया । इस कार्यक्रम में सहरसा के रेल कर्मचारियों सहित स्काउट एवं गाईड के बच्चे भी शामिल थे । इसी क्रम में कर्मचारियों द्वारा शोसल डिस्टेशिंग एवं मास्क का ध्यान रखते हुए लगभग 01 किमी की दौड / तेज चाल भी किया गया ।
Coolie No. 1 Available For download MovieRulz in HD quality |...
बहुत साडी वेबसाइट पर मूवी बहुत जल्दी लीक केर देती है हमे ऐसे वेबसाइट per visit नहीं करना चाइये or मूवी डाउनलोड नहीं करनी...