समस्तीपुर । पेड़ समेकित रूप में हमारी रक्षा करते हैं। पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ बाढ़ की विभीषिका को रोकने कार्य भी करते हैं। इस लिए इनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने बधाई संदेश में कहीं। उन्होंने कहा कि ये पेड़ हम प्रं वायु आक्सीजन, दवा, फल, फूल, लकड़ी ही नहीं पक्षियों को आश्रय भी देते हैं। बताते चलें कि श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर भाई बहन के प्रेम और परस्पर रक्षा के संकल्प का प्रतीक रक्षाबंधन के अवसर पर प्रेसिडेंट के आह्वान पर सभी रोटेरियन ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध कर उनके रक्षा का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की सेक्रेटरी रोटेरियन डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने कहा कि पेड़ों के महत्व को चिन्हित करते हुए ही क्लब ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का नारा दिया है। मौके पर रोटेरियन डॉ आरके मिश्रा, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ सीबी सिंह, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ एके साहु, डॉ आरएन सिंह, धर्मांश रंजन, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव पांडेय, डॉ एके आदित्य, डॉ सुशांत, डॉ रजनीकांत, विमल केडिया, गिरधारी अग्रवाल, अरुण कुमार, केशव कुमार प्रसाद, प्रो संजय कुमार राजा, अमित कुमार वर्मा सहित सभी रोटेरियन ने पेड़ों को राखी बांधी।
Coolie No. 1 Available For download MovieRulz in HD quality |...
बहुत साडी वेबसाइट पर मूवी बहुत जल्दी लीक केर देती है हमे ऐसे वेबसाइट per visit नहीं करना चाइये or मूवी डाउनलोड नहीं करनी...