लगातार बारिश से उजड़े परिवारों को, शीघ्र मिले मुआवजा :- अमित

समस्तीपुर। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने सोमवार को कहर बरपाया। प्रखंड में लगातार बारिश से कई गरीबों के घर उजड़ गए व कुुुछ कच्चे मकान ध्वस्त हो गए जिसमे गरीब बेघर हो गए। उनका आशियाना उजड़ गया। रहने का कोई ठौर ठिकाना नहीं बचा है। ग़नीमत है कि जान माल की क्षति नहीं हुई है। ऐसे में प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता की जरूरत है। इसको लेकर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने पत्र लिख कर प्रशासन व सरकार से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि तेज बारिश से जिन गरीबों के घर उजड़ गए व ध्वस्त हो गए हैं उनके सामने परिवार को बारिश- आंधी से बचाना व सुरक्षित रखना अभी तत्काल चुनौती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मूसलाधार बारिश से चलते काश्तकार भी परेशान हैं। धान की फसल कई जगहों पर पूरी तरह से डूबी हुई है, सब्जी के खेतों का भी यही हाल है। किसान अपने स्तर पर खेतों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। परंतु अभी भी तेज़ बारिश की चेतावनी किसानों को और डरा रही है। जिन कृषकों का फसल नुकसान हुआ हैै माले नेता ने उन लोगों को फसल नुकसान का मुआवजा देने की भी मांग सरकार से की है।