दरभंगा प्रमण्डल ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन
दरभंगा। कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के अन्तर्गत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ० शिवाजी कुमार, राज्य आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रमण्डलवार ई न्यायालय का आयोजन किया गया। जिसके तहत शुक्रवार को दरभंगा प्रमण्डल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिलों एवं अन्य जिलों के दिव्यांगजनों की समस्याओं व शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा किया गया। इसमें कुल 221 दिव्यांगजनों ने हिस्सा लिया। उनकी ज्यादातर समस्याएं पेंशन, राशन एवं राशन कार्ड, पुनर्वास, रोजगार, कोविड-19 के दौरान राहत, आवास, मनरेगा जॉब कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, कृत्रिम अंग, ट्राईसाइकिल, मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, एवं जमीन विवाद से संबंधित थी। इसमें दिव्यांगजनों ने ऑनलाइन/ऑफलाइन (गूगल फॅार्म/व्हाट्सअप/ईमेल) के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवाई और सभी के शिकायतों को संबंधित जिलों के सहायक निदेशक, बुनियाद केन्द्र, सक्षम केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, ब्लॉक ऑफिसर एवं संबंधित विभागों को पत्र द्वारा सूचित कर जल्द से जल्द समस्यों का समाधान करने को कहा गया। कई मामलों का संबंधित पदाधिकारियों द्वारा तत्काल निपटारा भी किया गया। इस ऑनलाइन कोर्ट में राज्य आयुक्त नि:शक्तता के आदेश पर विजय कुमार- समस्तीपुर को व्हीलचेयर एवं नितिश कुमार-समस्तीपुर को बैशाखी तत्काल देने के लिए सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग समस्तीपुर को आदेशित किया गया। वहीं दरभंगा जिला के रवि कुमार को ट्राईसाकिल एवं अंकित कुमार को व्हील चेयर सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग दरभंगा को दो दिनों में आपुर्ति करने का निर्देश दिया गया। मधुबनी जिला के शिवकुमार पासवान तथा किशोरी राम को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश दिया साथ ही ई-न्यायालय में राज्य आयुक्त नि:शक्तता ने मधुबनी जिले में हो रहे पेंशन संबंधित समस्यायों को स्वत: संज्ञान ले कर इनके जल्द निपटारे का निर्देश भी दिया। इसी क्रम में राज्य आयुक्त नि:शक्तता ने ई-न्यायालय में उपस्थित नहीं होने केलिए जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र दरभंगा का वेतन रोकने का आदेश एवं समस्तीपुर खाद्य आपुर्ति पदाधिकारी पर नोटिस भी जारी किया। विदित हो कि ई-न्यायालय का मुख्य उद्देश्य कोविड 19 में दिव्यांगजनों को हो सहे समस्यायों का निपटारा करना है। मौके पर ऑनलाइन लोक अदालत में डॉ शम्भु कुमार रजक (अपर आयुक्त नि:शक्तता, बिहार सरकार), सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, दरभंगा, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा समस्तीपुर, यू.डी.आइ.डी. विशेषज्ञ, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, कानूनी सलाहकार साहिद जावेद, तकनीकि विशेषज्ञ रंधीर कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, सुगन्ध नारायण प्रसाद, विशेषज्ञ एवं शिकायतकर्ता दिव्यांगजन ऑनलाइन अपने-अपने घर से उपस्थित थे।