कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान
समस्तीपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप से लोग दहशत में हैं, लॉक डाउन और खौफ के साए में किसी तरह जीवन बसर कर रहे है। मगर सरकार जनता को कोरोना से निजात दिलाने की जगह उसे उसके हाल पर छोड़ चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई है। कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम के सचिव हरिवंश कुमार ने उक्त बातें कोरोना जागरूकता अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा आम आदमी ही नहीं बड़े बड़े लोग अभिनेता, नेता, अधिकारी, कर्मचारी व मंत्री सब सिर्फ लापरवाही के कारण कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। इसलिए सुरक्षा के उपायों की अनदेखी बिल्कुल नहीं करें। बताते चलें कि रविवार को कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम ने कोरोना जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि बिहार में संक्रमितों की संख्या और इससे होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के साथ साथ मरने वालो की संख्या मे भी लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के प्रकोप से बचने के लिए घरों से बहुत ही जरूरी हो तभी घर से निकलें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क अवश्य लगाएं। सतर्क रहें, और पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों को ही माने तो देश में रोजाना 35 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10.8 लाख से ज्यादा हो चुकी है। जबकि बिहार में यह आंकड़ा 25 हजार से ऊपर है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी माना है कि भारत में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है और हालात खराब हो गए हैं। ऐसी स्थिति में स्वच्छता एवं सुरक्षा के नियमों का पालन कर कोरोना से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मास्क की उपयोगिता, सामाजिक दूरी का पालन और नियमित रूप से हाथों की सफाई की आवश्यकता और उसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया।