सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव के आश्वासन व भाकपा-माले नेता अमित कुमार के समझाने पर माने लोग
समस्तीपुर। जिले के पूसा प्रखंड स्थित दक्षिणी हरपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज सुबह ही अतिक्रमण खाली कराने की मांग को लेकर मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर मुख्य मार्ग को दक्षिणी हरपुर में जाम कर दिया। नतीजतन यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ही शंभू राय सड़क को अतिक्रमित कर घर बना रहे हैं, इससे लोगों को आने- जाने व किसी वाहन से उस रास्ते जाने में काफी परेशानी होती है। लोगों का यह भी आरोप था कि पूर्व में भी कई बार थाना परिसर में समझौता वार्ता हो चुकी है, पंचनामा भी बना हुआ है, लेकिन फिर भी जानबूझकर अतिक्रमणकर्ता के द्वारा लोगों को उकसाने के उद्देश्य से सड़क को अतिक्रमित कर दिया जाता है, लिहाजा विवश होकर सड़क जाम करना पड़ रहा है, ताकि इस समस्या से निजात मिले। सूचना मिलते ही सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार मौके पर पहुँचे व लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। घंटों की मशक्कत व अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिक्रमण कर्ता को कड़ी हिदायत दी कि आज के ही आज अतिक्रमण खाली कर दें । इसके बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम समाप्त किया। मौके पर आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार भी मौजूद थे।