समस्तीपुर।सफलता किसे अच्छी नहीं लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है।ऐसा ही कुछ कर दिखाया नेहा ने। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया अंसाधर पंचायत के सीमावर्ती सुपौल वीरनामा गांव निवासी समस्तीपुर जिले में शिक्षक पद पर पदस्थापित श्री राम बालक राय की पुत्री नेहा कुमारी ने सी बी एस ई 10 वीं की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक लाकर अपने देश का मान बढ़ाया है।नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं गुरुजनों के अलावे निरंतर कड़ी मेहनत और लगन को दिया।नेहा ने कहा कि खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले ख़ुदा बंदे से ये पूछे बता तेरी रज़ा क्या है। नेहा आगे चलकर डॉक्टर बनाना चाहती है।इस गौरवमय सफलता पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा,समस्तीपुर जिला एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, शिक्षिका,अमृता कुमारी, शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार,ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजकिशोर कुमार, हंस ज्योति सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुमार कर्ण,रोटेरियन संजय कुमार राजा, दधीचि सेवा संस्था के सचिव हरिशंकर झा आदि ने इस सफलता पर नेहा को सम्मानित करने का निर्णय लिया है और बिहार के बेटियों के लिए एक मिशाल कायम की है।