#रोटरी क्लब समस्तीपुर#
ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR
समस्तीपुर। आज राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्तियां याद आती है,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर
लिए बिना गर्दन का मोल
कलम, आज उनकी जय बोल।
लेह लद्दाख सीमा पर तैनात, देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध अपने दायित्व का निर्वहन करते वीर सपूतों की शहादत पर पूरा देश स्तब्ध है। इस जंग मै समस्तीपुर ने भी अपना लाल खोया है। शुक्रवार को शहीद अमन कुमार सिंह को श्रृद्धांजलि देने के क्रम में रोटरी क्लब की प्रेसिडेंट डॉ अमृता कुमारी एवं सेक्रेटरी डॉ कनुप्रिया मिश्रा ने उक्त बातें कही। उन्होंने भींगे गले से कहा कि साल लगे तो हुई थी शादी, मौत को जरा भी तरस न अाई, फटा कलेजा अम्बर का, क्यूं बिलख रहे मां और नई लुगाई। बताते चलें की रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी एवं डॉ आरपी मिश्रा स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लद्दाख में वीर गति को प्राप्त जिले की शान अमन को विनम्र अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर फिजिकल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता देखते हुए सभी रोटेरियन ने अपने अपने आवास से शहीद अमन को नमन किया। इस क्रम में प्रेसिडेंट के निर्देशानुसार सर्वप्रथम दो मिनट का मौन रख कर मा भारती के सपूत के आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस त्रासद घड़ी में सदमा झेलने की शक्ति प्रदान करने केलिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रेसिडेंट डॉ आरआर झा, पूर्व सेक्रेटरी धर्मांश रंजन, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव पांडे, डॉ जीसी कर्ण, डॉ राजीव कुमार मिश्रा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ सीबी सिंह, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ सुप्रियो मुखर्जी, डॉ एके साहु, डॉ संजीव कुमार, केशव कुमार प्रसाद, विमल केडिया, गिरधारी अग्रवाल, अरुण कुमार, डॉ रजनीकांत, डॉ एके आदित्य, प्रो संजय कुमार राजा, सहित सभी रोटेरियन ने सपरिवार अपनी संवेदना व्यक्त की।