मिथिला के सपूत अमन को नमन हैं -प्रो, प्रेम, कहा चीन के सामान का करें बहिष्कार
ONE NEWS LIVE NETWORK BIHAR
समस्तीपुर। आज एक बार फिर मिथिला के सपूत अमन कुमार के बलिदान से हमलोगों का सर ऊँचा हो गया है। ऐसे वीर योद्धा के कारण ही हम और हमारा सरहद सुरक्षित हैं। शहीद अमन को सादर नमन करते हुए विश्वव्यापी समस्या चीन के सामानों का बहिष्कार करना शहीदों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी। मिथिला शिक्षा मंच सम्बद्ध अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् के संयोजक और दिल्ली से प्रकाशित बिहार संदेश के संपादक प्रो, पी, के, झा प्रेम ने उक्त बातें कही। उन्होने सरकार से चीन कि कायरता पूर्ण हरकतों से सतर्क रहते हुए कठोर कार्यवाही करने की अपील की। वैश्वविक महामारी करोना को ध्यान में रखते हुए अपने सभी मैथिली भाषी से आग्रह किया है कि अपने अपने घरों पर ही शहीद अमन को नमन करते हुए चीनी समान का वहिष्कार करने का संकल्प लेना चाहिए।