आस्था पर कठोराघात हैं दुर्गापूजा के बीच मतदान । दुर्गा पूजा में सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर लोगों की होती हैं भारी सहभागिता। तिथि नही बदली तो मतदान प्रतिशत का गिरना तय । उक्त बातें विधानपरिषद चुनाव की तिथि दुर्गा पूजा के बीचों बीच आने पर शिक्षाविद प्रो.जयशंकर झा ने कही । आगे प्रो.जयशंकर झा ने विधानपरिषद चुनाव शीघ्र कराए जाने की घोषणा पर हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा कि आस्था के महापर्व पर घर- घर अनुष्ठान किए जाते हैं और शिक्षक समेत अधिकांश लोग व्रत में रहते हैं । स्वयं हमारे प्रधानमंत्री पूरी नवरात्रा में कठोर व्रत का पालन करते हैं। पूर्वोत्तर भारत मे पूरी श्रद्धा और आस्था से मनाए जाने वाले इस पर्व की पवित्रता एवं अखंडता पर चुनाव आयोग को गंभीरता से लेना चाहिय । प्रायः इस अवधि में शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश रहता है यदि न भी रहे तो लोग आकस्मिक अवकाश लेकर अपने अनुष्ठान को घर पर रहकर पूरा करते हैं। इस अवधि में वो अपने सुदूर गावँ से कार्यक्षेत्र में आकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाएंगे । साथ ही उन्होंनें कहा जब आयोग द्वारा मतगणना विधानसभा मतगणना के बाद ही करनी है तो शक्ति पूजा को बाधित नही किया जाय।