जल जीवन हरियाली सहित कई योजनाओं की समीक्षा बैठक
ONE NEWS LIVE NETWORK BiHAR.Digital Team
.समस्तीपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना में डब्लू आई एम सी मॉडल के अंतर्गत क्रियान्वित सभी वार्डों की कार्य स्थिति, एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली निश्चय योजना की समीक्षा की गई। जिसमे कार्य प्रारंभ वार्डों की कुल संख्या, कार्य पूर्ण वार्डों की कुल संख्या एवं एमबी बुक योजनाओं की कुल संख्या की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवंटित राशि की गड़बड़ी होने पर संबंधित व्यक्ति/ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने सर्व साधारण में मास्क वितरण की प्रखंडवार समीक्षा भी की और इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बाढ़ के दौरान पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु पशु कैंप के लिए स्थान चिन्हित कर प्रतिवेदन तैयार करने का निदेश दिया। जिलाधिकारी श्री शुभंकर ने मुख्यमंत्री आवास योजना एवं वास स्थल क्रय सहयोग योजना की भी समीक्षा की। आवास योजना की लंबित प्रथम इंस्टॉलमेंट राशि लाभुकों के खाते में अंतरित करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। जल जीवन हरियाली अंतर्गत भूमिहीन विस्थापित लोगों को वास स्थल क्रय सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि दिया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।