जन साहस के सहयोग से आशा सेवा संस्थान ने बांटे राहत पैकेट व मास्क।
वन न्यूज़ लाइव नेटवर्क।बिहार।
संजय राजा।राम बालक राय।
समस्तीपुर। न पैसा न काम, ऐसे मुश्किल घडी में दूसरे राज्यों से घर लौटे मजदूरों की कठिनाई महसूस की जा सकती है। इसलिए जन साहस के सहयोग से हमने उन भाइयों की सहायता करने का प्रयास किया है जो लॉक डाउन के कारण अपने घर लौटे है। आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने उक्त बातें अपने संबोधन में कही। बताते चलें कि आसेस द्वारा जन साहस के सहयोग से प्रवासी मजदूरों की आर्थिक तंगी को ध्यान में रखकर शम्भुपट्टी पंचायत अंतर्गत राजखंड , नारायणपुर डढ़िया, सलेमपुर दशराहा, शम्भुपट्टी एवं पाहेपुर में 100 प्रवासी मजदूरों को आटा, चना दाल, चना, नमक मसाला, सोयाबीन, सरसो तेल, साबुन, मास्क एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन की गोली का भी वितरण किया गया। इस दौरान चेहरे पर मास्क एवं सामाजिक दूरी का पूर्ण रुप से पालन किया गया। इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि इस बीमारी से इलाज के लिए सटीक दवा या टीका अभी उपलब्ध नहीं है , अतः बचाव ही सर्वोत्तम विकल्प है। इसलिए घर से अनावश्यक बाहर निकलना, चेहरे पर मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का ध्यान रखना, हाथों को बार बार साबुन से साफ करना आदि को अपनी आदतों में शामिल करना होगा। जिला स्वयं सेवी संस्था संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू ने बताया कि सार्वजनिक जगहों पर थूकने से कोरोना वायरस फैलता है, अतः ऐसी आदत छोड़ने की जरूरत है । ईडन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजकिशोर कुमार ने लोगों से कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। समाज सेवी मो. कमालुद्दीन ने लोगों से अपील किया कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले। मौके पर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र के सचिव सुरेन्द्र कुमार, चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, वी फॉर यू के चेयरमैन संजय कुमार राजा, मशरूम उत्पादन केंद्र के चेयरमैन दीपक कुमार सिंह, एन सीएलपी के राज्य संयुक्त सचिव ए .के. वर्मा, कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम के सचिव हरिवंश कुमार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया । शम्भुपट्टी पंचायत की मुखिया रेणु देवी एवं पंचायत समिति मनिता देवी ने जन साहस संस्था के द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए किये साहयोग की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया ।